परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने पर ध्यान देते तो शायद दर्दनाक हादसा टल जाता :– वरुण छाबड़ा

हादसा | Khabrain Hindustan | Varun Chhabra | School Bus Accident

सिरसा स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ईद की सरकारी छुट्टी वाले दिन गैरकानूनी रूप से स्कूल में बुलाए गए बच्चो की स्कूल जाते समय बस दुर्घटना हादसे 5 मासूम बच्चों की हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए इसको अभिववक – प्रशासन और स्कूल प्रबंधकों के लिए बड़ी चिंता का विषय बताया.

एसोसिएशन के सदस्यों वरुण छाबड़ा , चिक्की मेहता , जोनीपाल सोनी, राजेश अरोड़ा , मनोज ईगल , दीपक गांधी आदि ने बताया की हमारे सिरसा में भी अक्सर राजकीय अवकाश के दिन स्कूल खुले रहते है आज ईद भी कई खुले होंगे . महेंद्रगढ़ हादसे में स्कूल बस की फिटनेस और ड्राइवर के शराब पिए होने की बात सामने आई है जो की घोर निंदनीय है .

स्कूल विद्या के मंदिर होते है और घर के बाद सबसे अधिक समय बच्चे स्कूलों में ही व्यतीत करते है इसलिए सभी स्कूल संचालकों को बच्चो की सुरक्षा और सरकारी नियमो का पालन करना चाइए. वैसे तो हादसा कभी भी हो सकता है लेकिन राष्ट्रीय अवकाश के दिन स्कूल लगाने की जगह अगर उन दिनों में स्कूल प्रबंधन अपनी ट्रांसपोर्ट सुविधा की देख परख करते और जरूरत अनुसार अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का प्रयास करे तो शायद किसी घर का चिराग आज न भुजता.

सरकारी स्कूलों की निशुल्क शिक्षा को छोड़ कर हजारों रुपए मासिक फीस भर कर अभिवावक बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में भेजते है फिर भी ऐसी छोटी छोटी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो जाता है . गौरतलब है की अभिवावक है तरह से स्कूल और जिला प्रशासन को सहयोग देने की लिए हर समय तैयार रहते है लेकिन जिनकी जिम्मेवारी है उनको भी लापरवाही नही करनी चाइए

हमारे सिरसा में भी पैरेंट्स एसोसिएशन पिछले कई समय से ऐसी बसों में ड्राइवर के साथ अटेंडेंट जरूरी करने , बसों में कैमरे लगवाने और बसों और अन्य साधनों की फिटनेस पर ध्यान देने के लिए सकूल प्रबंधकों को अनुरोध करता आ रहा है लेकिन प्रशासन का कोई विशेष ध्यान अभी तक इस और जाता नजर नहीं आया है . स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन को इस और विशेष ध्यान देना चाइए ताकि भविष्य के कही भी ऐसी घटना से बचा जा सके !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *