पनिहारी स्कूल में धूमधाम से मनाया प्रवेश उत्सव

प्रवेश उत्सव | Khabrain Hindustan | Panihari Sirsa News

सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनिहारी में जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा एवं खंड शिक्षा अधिकारी, सिरसा द्वारा विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। राज्य सरकार द्वारा नवीन सत्र 2024-25 के प्रवेश उत्सव को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु अधिकारियों द्वारा विद्यालयों से इसकी शुरुआत की गई, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी, सिरसा कृष्ण कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से पनिहारी विद्यालय को चुना गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह द्वारा नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाने, सरकारी विद्यालयों की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने, विद्यार्थियों को उचित वातावरण में शिक्षा प्रदान करने एवं विद्यालय में कक्षा ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदत्त करने जैसी विषयों पर अपने विचार रखें व ग्रामीणों और शिक्षकों को नामांकन हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण वर्मा द्वारा भी नामांकन को बढ़ाने व इस प्रक्रिया में अध्यापकों की भूमिका को विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान रामचंद्र, एसमाजसेवी सुरेंद्र शर्मा व राजकुमार गखड़ एवं गांव के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे, जिन्होंने नामांकन में सहयोग की बात कही। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान प्रवक्ता कृष्ण सिवाच द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज वेद प्रकाश रोज एवं विद्यालय स्टाफ में अमित पारीक, विनय शर्मा, संतोष, बीना, खुशविंदर एवं जगदीश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *