हरियाणा कमेटी ने धर्म प्रचार का सिरसा में खोला उप कार्यालय – दादूवाल

धर्म प्रचार | Khabrain Hindustan | सिख गुरुद्वारा कमेटी |

सिरसा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध व धर्म प्रचार के चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल सिरसा पहुंचे

और सूरतगढिय़ा बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री पातशाही दसवीं में मीडिया से रूबरू हुए। पत्रकारों से बातचीत से पूर्व उन्होंने धर्म प्रचार कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

पत्रकारों से बातचीत में जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि धर्म प्रचार का कार्यालय खोला गया है।

उन्होंने कहा कि धर्म प्रचार की ज़िम्मेदारी हरियाणा कमेटी द्वारा जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल जी सौंपी गई है।

हरियाणा कमेटी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में अमृतधारी सिखों के बच्चों की फीस माफ होगी, जबकि कॉलेज में पढ़ाई के लिए वजीफा दिया जाएगा।

सिख धर्म का पूरा प्रचार होगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते है, ताकि सिख धर्म के बारे में विस्तृत चर्चा हो। शीघ्र ही जींद व पंचकूला में भी धर्म प्रचार का कार्यालय खोला जाएगा।

धर्म प्रचार चेयरमैन जत्थेदार दादूवाल जी ने कहा कि सिख धर्म में बड़ी बड़ी कुर्बानियां हुई है। अब हम चाहते है कि इसके बारे में अधिक से अधिक प्रचार हो।

गुरुद्वारों की देखरेख का प्रबंध पहले शिरोमणि कमेटी के पास था, लेकिन अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास है।

इसलिए कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए अब धर्म प्रचार उप कार्यालय खोला गया है।

कार्यालय का प्रमुख उद्देश्य अमृतधारी सिख बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई देने के साथ साथ पाखंडवाद व नशे से भी दूर रहने के लिए प्रेरित किए जाएगा

और श्री गुरु ग्रंथ साहिब से जोड़ा जाएगा सिख संगत की जो भावनाएं थी,अब उस पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खरा उतर रही है।

आने वाले समय में अन्य शिक्षण संस्थानों में पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *