धन्ना जी के भव्य मंदिर व गुरुद्वारा साहब का निर्माण शीघ्र होगा शुरू

मंदिर | Khabrain Hindustan | Bhagat Dhanna Ji | गुरुद्वारा साहब का निर्माण |

सिरसा, 7 जुलाई।
भगत शिरोमणि धन्ना जी जागृति मंच की बैठक हिसार रोड़ स्थित मंगलम पैलेस में आयोजित हुई।

इस दौरान भगत शिरोमणि धन्ना जी जागृति मंच के फाउंडर मेंबरों द्वारा धन्ना जी के स्टीकर का विमोचन किया गया।

मेंबरों ने बताया कि सभी सदस्य अपनी गाडिय़ों पर स्टीकर लगाएंगे व अन्य लोगों को भी स्टीकर बांटे जाएंगे।

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए भगत शिरोमणि धन्ना जी जागृति मंच के प्रधान अमरीक सिंह राही ने कहा कि भगत शिरोमणि

धन्ना जी जागृति मंच के सदस्यों की सक्रियता के चलते मंच के बैनर तले थोड़े ही दिनों में अनेक तिविधियां आयोजित की हैं।

उन्होंने कहा लोग मंच के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा जो धन्ना जी के नाम पर एक भव्य मंदिर व एक गुरुद्वारा साहब का निर्माण करवाने का फैसला किया गया था

उस फैसले को इस बैठक में सभी की तरफ से सहमति दे दी गई है। अब निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए मंच के फाउंडर एवं संरक्षक डॉ. राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि ये धन्ना जी की अपार कृपा ही है

कि मंच द्वारा जो निर्णय लिए जाते हैं उनको लागू करने में सभी की तरफ से तुरंत प्रभाव से सहमति मिल रही है।

उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण चौपटा क्षेत्र में होगा और गुरुद्वारा साहब का निर्माण रानियां क्षेत्र में किया जाएगा।

इन दोनों ही धार्मिक स्थलों में तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी ताकि आने वाली संगत को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि 16 जून को भगत शिरोमणि धन्ना जी गांव धुआं कलां में स्थित धन्ना जी के मंदिर व गुरुद्वारा साहब में सभी सदस्य मत्था टेकने गए थे और अरदास की गई थी।

इस अवसर पर रामकिशन खोथ, कमलदीप शर्मा, महेंद्र घणघस, राजेश चिंडालिया, कृष्ण बल्हारा रत्ताखेड़ा, डॉ. रेशम सिंह,

इंद्रपाल कस्वां, कमलवीर कस्वां, गुरभेज सिंह ढिल्लों, सुभाष बरोड़, बाबा सुखविंद्र सिंह, जितेन शर्मा, प्रेम खोथ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *