हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे: डॉ. अशोक तंवर

देश | Khabrain Hindustan | Ashok Tanwar | को आगे बढ़ाने

-मोदी जी की गारंटी को देश ने माना, 5 साल में विकसित भारत बनाएंगे

-कांग्रेस के लोगों का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा मात्र: निताशा सिहाग

सिरसा, 25 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि हम सब लोगों ने मिलकर देश को आगे बढ़ाना है इसलिए सभी मतदाता साथी एकजुट होकर भाजपा के चुनाव निशान कमल के फूल का बटन दबाकर मोदी जी के हाथ मजबूत करें। इस बार 400 पार करके हम दुनिया का नेतृत्व करने वाले देश बनने वाले हैं।


डॉ. तंवर वीरवार को सिरसा विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मेलजोल, चाय पर चर्चा और कार्यकर्ता मिलन समारोहों में लोगों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने जनता भवन रोड, भगत सिंह स्टेडियम, अनाज मंडी, ट्रेड टॉवर में अजय किरयाना, रोडी बाजार में सुनील बहल के निवास, सिंगीकाट मोहल्ला, वार्ड नंबर 27, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 19, सांगवान चौक, आईटीआई रोड सहित अनेक स्थानों पर लोगों से बातचीत की और अपने पक्ष में मतदान की अपील की।


डॉ. तंवर ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए वक्त की जरूरत है कि हम सब तमाम गिले शिकवे भुलाकर मोदी जी के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 6-7 दशक तक देश को लूटने का काम किया है, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।

मोदी जी के नेतृत्व में देश ने धारा 370 हटती देखी है, राम मंदिर बनते देखा है, तीन तलाक होते देखा है, लोगों को रोजगार मिला है, किसानों की हालत मजबूत हुई है और अंतोदय की भावना के साथ काम हुआ है। इतना ही नहीं देश में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है, जिससे गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंची हैं। रेल और सड़क का नेटवर्क बढा है।


डॉ. तंवर ने कहा कि मोदी जी ने जो गारंटियां देश को दी हैं, उनसे देश का इंफ्रा स्ट्रक्चर मजबूत होगा। मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी अनेक योजनाओं से देश का कायाकल्प हुआ है।

देश के आम आदमी को ताकत देने के लिए इस सरकार ने काम किया है। केंद्र की बीजेपी सरकार और हरियाणा की सरकार ने डबल इंजन की तरह जिस ताकत से काम किया है उससे देश और प्रदेश की चेतना लौटी है, आम आदमी उत्साहित हुआ है।

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा: निताशा


इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, वह झूठ का पुलिंदा और महिलाओं के सम्मान को खत्म करने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह कहा गया है कि किसके पास कितना पैसा है, कितने जेवर हैं इस सबकी जांच की जाएगी।

यह महिलाओं के गले से मंगलसूत्र तक उतारने वाला घोषणा पत्र है। निताशा सिहाग ने कहा कि एक तरफ वह पार्टी है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो महिलाओं के सुहाग की निशानियों को भी खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश अंगड़ाई ले रहा है।

इस सरकार ने महिला शक्ति को ताकत दी है। उन्हें बराबर का आरक्षण देने का काम किया है। वह दिन दूर नहीं जब महिलाएं देश का नेतृत्व करेंगी। आप सब लोग मिलकर डॉ. अशोक तंवर का साथ दें ताकि भाजपा की केंद्र में तीसरी बार फिर सरकार बने और आम जनमानस के कल्याण की योजनाएं बनें। देश का हर नागरिक खुशहाल हो, समृद्ध हो, ऐसा संकल्प और सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देखा है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, भूपेश मेहता, अमन चोपड़ा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कर्ण दुग्गल, जिला उपाध्यक्ष सुनील बमनिया, मंडल प्रभारी विरेंद्र गिरि, मंडल अध्यक्ष कर्ण बत्रा, राजेश जलंधरा, ललित छिंपा, संदीप दुग्गल, जिला युवा महामंत्री निशान कंबोज, कार्यालय सचिव नारायण पाल एमसी, मंडल अध्यक्ष रिंकी सोढ़ी, आईटी सह प्रमुख अमर मेहता सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *