दातुन डेंटल क्लीनिक केयर की छठी वर्ष गांठ पर कार्यक्रम 27 को

डेंटल | Khabrain Hindustan | दातुन डेंटल क्लीनिक केयर | डॉ. शक्ति कुमार | छठी वर्ष गांठ |

सिरसा। बस स्टैंड के निकट रेलवे ओवरब्रिज के तले दातुन डेंटल केयर क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ छठी वर्ष गांठ पर 27 अक्टूबर को होगा।

डॉ. शक्ति कुमार ने बताया कि हालांकि क्लीनिक की शुरूआत छह वर्ष पहले ही की जा चुकी है पर मुहूर्त व विधिवत शुभारंभ अब किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर दांतों से संबंधित तमाम बीमारियों के बेहतरीन उपचार के विशेष प्रबंध है। उन्होंने बताया कि लोगों की सेहत सेवा ही उनका मुख्य ध्येय है।

उन्होंने बताया कि दांतों की देखभाल अति आवश्यक है क्योंकि दांतों की अनदेखी के कारण अनेक बीमारियां पैदा हो जाती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दातुन डेंटल केयर क्लीनिक में लोगों का बेहतरीन उपचार किया जाएगा।

सेवा का मौका देना वालों को किसी प्रकार की शिकायत का मौका हम नहीं देंगे। बता दें कि डॉ. शक्ति कुमार ने पीजीआई रोहतक से बीडीएस व एमडीएस (ओर्थाेडोंटिस्ट व इंपलांटोलोजिस्ट) की डिग्री उतीर्ण की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *