तिरंगा एप्प मे ट्रेडिंग के जरिए लोगों के साथ ठगी करने वाले दो साईबर ठगों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़ 12 जून। हरियाणा पुलिस ने ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
साइबर क्राइम थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने फर्जी तिरंगा ऐप बनाकर ट्रेडिंग के जरिए लोगों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस उपलब्धि के लिए पलवल पुलिस की टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
पलवल की पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिगंला ने बताया कि पलवल पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सक्रियता से काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग प्रकार के तरीके अपनाते हुए लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।
पलवल पुलिस साईबर अपराधियों व फर्जी मोबाइल एप्स का पता करने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में
11-06-2024 को थाना साईबर क्राईम मे तैनात हवलदार देवी सिंह को सूचना मिली कि एक फर्जी गैमलिगं एप्प तिरंगा के
माध्यम से कलर ट्रेडिंग करके नई पीढी के बच्चों को लालच में डालकर उनसे करोडों रुपयों का फ्रॉड किया जा रहा है।
यह फर्जी ऐप विदेशों में रहने वाले लोगों द्वारा भारत में मोटी रकम का फर्जीवाडा करने की नियत से चलाई जा रही थी।
जिला पलवल मे इस फर्जी ऐप को य़ंश व कुलदीप नाम के व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहा था। ये दोनों आरोपी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बडे इनफ्लुएंसर है जिनके लाखो की संख्या मे फोलोवर है।
सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल देवी सिंह व संदीप सिंह की टीम ने देवीलाल पार्क से दोनों ठगों को काबू किया।
काबू किए गए ठग से मिले मोबाइल को चेक करने पर जोन में वीडियो बनानी पाई गई। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420,120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसपी पलवल डॉ. अंशु सिंगला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गेमिंग एप के प्रलोभन में न आएं।
रुपया कमाने का कोई भी शॉर्टकट नहीं है इसलिए लोग जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में ना पड़े अन्यथा वे साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं ।
किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड अवश्य करें।