हरियाणा लोकपार्टी के सुप्रीमो, सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के निर्देश पर सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डा. अशोक तंवर को जिताने के लिए हलोपा कार्यकर्ता ने पूरी ताकत झौंक दी है। अपने अपने प्रतिष्ठानों पर तंवर को आमंत्रित कर एक ओर जहां उनका सम्मान किया वहीं उनका तन,मन, धन से सहयोग करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि अपना एक-एक वोट प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित कर मोदी को जिताना है।
भाजपा उम्मीदवार डा. अशोक तंवर औैर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के हलोपा नेता और समर्थकों ने अपने आवास और प्रतिष्ठानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जहां पर उनका मान सम्मान किया गया साथ ही लोगों से तंवर के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही लोगों से कहा गया कि मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए इस बार भी सिरसा सीट पर कमल का फूल खिलाना होगा।
उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा का एक एक सिपाही अशोक तंवर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर रहेगा, इस बार भी सिरसा सीट का मतदाता कमल का फूल खिलाकर भाजपा की जीत मोदी जी की झोली में डालेगा।
गोबिंद कांडा ने कहा कि इस बार भी देश में मोदी की ही सरकार बनेगी, अब तो लड़ाई 400 पार की है, सिरसा सीट पर कमल का फूल खिलेगा यानि मोदी का आदमी जीतेगा तो वहां काम आएगा दूसरे से कोई काम होने वाला नहीं हैं। 25 मई को सिरसा में कमल का फूल खिलाकर जीत मोदी जी की झोली में डालनी है।