सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को लाल बती चौक के पास गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान सुनिल पुत्र महेन्द्र सिहं वासी कुरकैन थाना सिकरी जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से 5 किलो 038 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की है।
सीआईए प्रभारी उप नि0 प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर डोडा चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सिरसा पुलिस की यह निरंतर कोशिश है कि जिले को नशा मुक्त बनाकर युवाओं को सुरक्षित भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जाए।
उन्होने बताया कि पुलिस हिरासत के दौरान गहन पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिरसा पुलिस की यह निरंतर कोशिश है कि जिले को नशा मुक्त बनाकर युवाओं को सुरक्षित भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जाए।