हुडा सेक्टर के निवासियों ने कहा अगर डे केयर सेंटर की बिल्डिंग प्राइवेट एनजीओ को दी तो होगा आंदोलन
सिरसा, 19 जुलाई। हुडा सेक्टर 20 में स्थित डे केयर सेंटर की बिल्डिंग को प्राइवेट एनजीओ को देने की कागजी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इसके लिए डीसी ने समाज कल्याण विभाग के निदेशक को पत्र लिख दिया है। जिसके बाद डे केयर सेंटर के संचालन में शामिल सदस्यों ने विरोध जता दिया है।
इसको लेकर हुडा के वरिष्ठ नागरिकों ने डीसी को मांग पत्र सांैप कर मांग है कि इस डे केयर सेंटर की बिल्डिंग को प्राइवेट एनजीओ को न दिया जाए बल्कि इसको ऐसे ही चलने दिया जैसे पहले से चल रहा है।
मांग पत्र सौंपने में शामिल प्रतिनिधि मंडल में डे केयर सेंटर के सचिव कुलदीप रिणवा, बलवीर सिंह बैनीवाल, डॉ. मदन लाल
भाकर, राजेंद्र भांवरिया, सुरेश मेहता व हाकम राय बजाज ने बताया कि हुडा सेक्टर के वरिष्ठ नागरिक इस डे केयर सेंटर में
आकर अपना समय व्यतीत करते हैं और यह डे केयर सेंटर बहुत अच्छा चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अब प्रशासन ने इस डे केयर सेंटर को एक प्राइवेट एनजीओ को सौंपने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिसके तहत डीसी ने समाज कल्याण विभाग के निदेशक को पत्र लिख कर यह बिल्डिंग प्राइवेट एनजीओ को देने की बात लिखी है।
उन्होंने बताया कि हम ने डीसी व समाज कल्याण विभाग के निदेशक को मांग पत्र देकर मांग उठाई है कि इस डे केयर सेंटर की बिल्डिंग को प्राइवेट एनजीओ को न दी जाए।
अगर यह बिल्डिंग प्राइवेट एनजीओ को दी गई है तो हुडा सेक्टर के वरिष्ठ नागरिक भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।