कहा, हलके से राजनीतिक रंजिश का कांग्रेस देगी भरपूर जवाब
सिरसा। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि स्वयं को किसान हितैषी
कहलाने वाली भाजपा शासन में एक बार फिर किसानों से भेदभाव करने का सिलसिला आरंभ कर दिया है।
शुक्रवार को जारी बयान में कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि हरियाणा में हाल ही में भाजपा शासन स्थापित हुआ है मगर उनके विधानसभा क्षेत्र से राजनीतिक तौर पर रंजिश रखते हुए वहां जानबूझकर डीएपी की किल्लत पैदा कर दी गई है और इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे।
विधायक केहरवाला ने कहा कि एक ओर भाजपा स्वयं को हर वर्ग को लाभान्वित करने वाली राजनीतिक पार्टी बताती है मगर सत्तासीन होते ही उनके हलके के किसानों को दयनीय हालत में लाचार छोड़ दिया गया है।
फसल उत्पादन को लेकर आवश्यक समझे जाने वाली डीएपी की हलके में काफी किल्लत है और शासन प्रशासन की ओर से किसानों को डीएपी उपलब्ध करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे।
विधायक केहरवाला ने भाजपा शासन प्रशासन से आग्रह किया कि किसानों की फसल उत्पादन संबंधी मूल समस्या के समाधान के लिए तत्परता से कदम उठाते हुए पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने चेताया कि यदि उनके हलके से किसी भी क्षेत्र में भेदभाव का प्रयास किया गया तो कांग्रेस सडक़ों पर उतरने पर बाध्य होगी।