सिरसा……..पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में अवैध शराब तस्करों व खुर्दे संचालकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की डिंग थाना पुलिस ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कार सवार एक व्यक्ति के कब्जा से तस्करी के लिए अवैध रूप से ले जाई जा रही 600 बोतल (50 पेटी ) देसी शराब का जखीरा बरामद किया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रमनदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव माधोसिंघाना जिला सिरसा के रूप में हुई है ।
उन्होने बताया कि डिंग थाना की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी । इसी दौरान कार सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त कार को रोक कर जब चेक किया तो कार से 50 पेटी (600 बोतल) देशी शराब बरामद हुई ।
उन्होने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत डिंग थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई ।