डबवाली अग्रिकांड में बिछुडी 420 जिंदगियों की स्मृति में 120 पुरुष/महिलाओं ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की

डबवाली | Khabrain Hindustan | अग्रिकांड | रक्तदान शिविर | श्रद्धांजलि अर्पित |

डबवाली, 23 दिसंबर (अशोक सेठी)। युवा रक्तदान सोसाइटी द्वारा संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित

131वें विशाल रक्तदान शिविर में 120 पुरुष/महिलाओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान कर अग्रिकांड में बिछुड़ी 442 जिंदगियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संस्था के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के शुभारंभ पर सर्वप्रथम पैट्रो डीलर संदीप चौधरी ने सर्वप्रथम रक्तदान किया।

उन्होंने बताया कि शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले महानुभावों से रक्त प्राप्त करने के लिए गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा के प्रभारी डा. अशोक गुप्ता के सानिध्य में पहुंची टीम ने चिकित्सा जांच के उपरांत स्वेच्छिक रक्तदान के लिए फार्म भरवाने उपरांत रक्त प्राप्त करने का कार्य किया।

शिविर में रक्तदान करने वाले सभी महानुभावों को प्रशंसा पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।


उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्यों एवं स्वेच्छिक रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाने के लिए शिविर में डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग एवं उनकी धर्मपत्नी शुभ्रा सिहाग भी शिविर में शामिल हुए।

शिविर में संस्था के सदस्यों संतोष शर्मा, बाल कृष्ण सिंगला, हरदेव गोरखी, राम गोपाल मित्तल, दविंद्र मित्तल, सुभाष मित्तल, नरेश गुप्ता काकू, तरसेम गर्ग, जसमेल सिंह सिद्धु, मुरारी लाल शर्मा, प्रवीण गर्ग, कुशल गर्ग सहित सभी ने शिविर में पहुंचे रक्तदानियों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन करते हुए सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *