डबवाली, 23 दिसंबर (अशोक सेठी)। डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर डबवाली फायर विक्टिम्स मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिवंगत 442 आत्माओं की स्मृति में सर्व धर्म सभा आयोजित की गई, जिसमें समाज के हित और स्मारक के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: काल हवन यज्ञ और सुखमणि साहब के पाठ से हुआ।
इस मौके पर एक मेडिकल जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें सिरसा से डॉ. हरप्रीत सिंह भुल्लर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शरणदीप कौर, सिविल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अरोड़ा और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास बांसल ने 150 मरीजों की जांच की।
ट्रस्ट ने मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान कीं।इसके उपरांत सभी ने दिवंगत आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। ट्रस्ट के उपप्रधान राजीव वढेरा ने स्मारक से संबंधित लंबित 15 मांगों का प्रस्ताव पढा और सरकार से हुए पत्राचार की जानकारी साझा की।
ट्रस्ट के प्रधान आचार्य रमेश सचदेवा ने मंच संचालन करते हुए स्मारक की बदहाल स्थिति और सरकारी उपेक्षा पर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि स्मारक की नियमित सफाई, पर्याप्त मार्ग और विकास कार्यों की आवश्यकता है।
पूर्व विधायक अमित सिहाग ने ट्रस्ट की सभी मांगों को जायज बताते हुए आश्वासन दिया कि वे संसद में स्मारक को राज्यस्तरीय दर्जा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे इसकी नियमित पैरवी करें और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. के वी सिंह ने कहा कि स्मारक को राज्यस्तरीय दर्जा मिलना चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि दिवंगत बच्चों की याद में एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए, जो कृषि, ऑटोमोबाइल, डेयरी या चमड़ा उद्योग से संबंधित हो। हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष स्मारक की मांगें पहले ही प्रस्तुत कर चुके हैं और जल्द ही प्रतिनिधि मंडल के साथ दोबारा चर्चा करेंगे।
डबवाली नगर परिषद के चेयरमैन टेक चंद छाबड़ा ने स्मारक पर नियमित सफाई के लिए स्थायी कर्मचारी नियुक्त करने और इसके विकास में परिषद की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मेडिकल शिविर में योगदान देने वाले डॉक्टरों और लैब एसोसिएशन के मनप्रीत और अजयपाल सिंह को दुशाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के सचिव विनोद बांसल ने सिविल सर्जन डॉ. एम.के. भादू, सभी डॉक्टरों और उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इस आयोजन को दिवंगत आत्माओं की स्मृति में समाजहित के कार्यों को प्रेरणा देने वाला बताया। अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने कहा कि, डबवाली अग्निकांड की यह बरसी केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि समाज और सरकार को यह याद दिलाने का प्रयास है कि ऐसे हादसों से सबक लेकर स्थायी और सार्थक कदम उठाए जाएं।
इस कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील कुमार, बलदेव सिंह माँगेआना, सतीश जग्गा, भूषण कुमार बरनाला, राज कुमार सेठी, और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।