प्रदेश सरकार कांट्रेक्चुअल टीचरों के लिए रैगुलर पॉलिसी बनाएं: डा. आर्य

कांट्रेक्चुअल | Khabrain Hindustan | Teacher

सिरसा। पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों में लगभग 1034 अनुबंध सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं तथा उनका कोई भी भविष्य नहीं है, जिस कारण से उनका अस्तित्व खतरे में है तथा प्रदेश सरकार उनके भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए कोई रेगुलर की पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित करें।

टीचिंग कांट्रेक्चुअल संगठन के प्रधान डा. राममेहर आर्य ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व सभी टीचरों को पहली कलम से सबसे पहले नियमित अर्थात पक्का करने का वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से अपने वादे को पूरा करें, क्योंकि आज प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में काफी सहायक प्रोफेसर लगभग 14 वर्षों से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

वहीं एसोसिएशन प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी सहायक प्रोफेसरो को पक्का करने की मांग की जाएगी तथा हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल एसोसिएशन (हुकटा) तथा टीचिंग कांट्रेक्चुअल एसोसिएशन ऑफ हरियाणा संयुक्त रूप से रणनीति बनाकर एक मांग पत्र जिसमें विशेष तौर पर 20 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर रेगुलर पॉलिसी के लिए मांग पत्र सौंपेगा।

अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश के सभी विश्व विद्यालयों में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *