लिया जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला से आशीर्वाद
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने सोमवार को जेजेपी के अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला से उनके आवास पर मुलाकात की व उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनसे आशीर्वाद लिया।
इस दौरान चौटाला हाउस में सिरसा संसदीय क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक भी मौजूद थे। इस दौरान जेजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में जेजेपी परिवार का निरंतर विस्तार हो रहा है और पूरे हरियाणा में लोग संसदीय चुनावों में जेजेपी उम्मीदवारों का खुलकर समर्थन व सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला के कुशल निर्देशन में पार्टी को मिलने वाले नित्य नए निर्देशों के कारण ही पार्टी आज पूरे हरियाणा में सर्वाधिक लोकप्रिय राजनीतिक दलों में शुमार है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने भी जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।