जिला की मंडियों में 1,69,817 मीट्रिक टन धान की खरीद

सिरसा, 04 नवंबर।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1,69,817 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है।

कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 76,125 एमटी, हैफेड द्वारा 72,437 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 21,255 एमटी खरीदी की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया एवं उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि बड़ागुढ़ा मंडी में 5996 एमटी, डबवाली मंडी में 26193 एमटी, कालांवाली मंडी में 54901 एमटी, फग्गु मंडी में 6635 एमटी, रानियां मंडी में 5945 एमटी, रोड़ी में 7307 एमटी, सिरसा मंडी में 7099 एमटी, सुरतिया मंडी में 5160 एमटी,

ओढां में 5402 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई, साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी धान की आवक जारी है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके।

धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *