ब्लैक गोल्ड फार्मज की तरफ से ऑर्गेनिक फार्मिंग पर किसान गोष्ठी आयोजित
सिरसा, 16 सितंबर। खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए स्थापित संस्था बीजीएफ (ब्लैक गोल्ड फार्मज) की तरफ से हिसार रोड़ स्थित मंगलम पैलेस में ऑर्गेनिक फार्मिंग विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि आज खाद्य पदार्थों में जो रसायन व पेस्टीसाइड का असर इस कद्र आने लगा है कि गंभीर बीमारियों का प्रकोप बढऩे लगा है।
स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर कुछ साथियों ने मिल कर एक समूह ब्लैक गोल्ड फार्मज का गठन किया। जिसका उद्देश्य न केवल किसानों को जहर मुक्त खेती के प्रति प्रेरित करना है बल्कि उसमें किसानों को भरपूर सहयोग भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसलिए बीजीएफ ने बीड़ा उठाया है कि देश भर में किसानों को ऑर्गेनिक खेती के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि देश के लोगों को जहर रहित भोजन मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि अनाज, फल, सब्जियां आज खाने योग्य नहीं रही हैं
क्योंकि इनमें रसायन पेस्टीसाइड की मात्रा काफी आ रही है। अब बीजीएफ किसानों को रसायन व पेस्टीसाइड के ऑर्गेनिक विकल्प जैसे केंचुआ खाद आदि मुहैया करवाएगा और किसानों को प्रशिक्षण देकर खुद ऑर्गेनिक खाद तैयार करने के काबिल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश की बहुत बड़ी राशि भी बचेगी जो रासायनिक खादों पर अनुदान में दी जाती है।
डॉ. कड़वासरा ने कहा ने कि अब वक्त आ गया है कि हम जहरीली खेती से तौबा कर लें। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर
पर कृष्ण यादव व कमल शर्मा ने किसानों को रसायन व पेस्टीसाइड के नुकसान और ऑर्गेनिक के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों को यह भी बताया कि जो किसान ऑर्गेनिक खेती की तरफ कदम बढ़ाना चाहते हैं
उनकी हर प्रकार की मदद व मार्ग दर्शन हमारी टीम करेगी। इस अवसर पर बीजीएफ समूह के फाउंडर डॉ. राजेंद्र कड़वासरा, कृष्ण यादव, कमल शर्मा, रमन तरड़, राजेंद्र गोदारा, निखिल हुड्डा, विजय चालिया, गुरजंट सिंह, राज कुमार, सुरेंद्र गोदारा, संसार भूषण दिवाकर सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।