तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री को किया कैबिनेट मंत्री ने नमन
सिरसा। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जमीन से जुड़ी शख्सियत थे। उन्होंने अपने सामाजिक-राजनीतिक जीवन में अपने समर्थकों का निरन्तर मान बढ़ाया,
जिसकी बदौलत जन-जन उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानता था। शनिवार दोपहर कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा तेजाखेड़ा फार्म पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढ़ाते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के भाई व पूर्व में मंत्री रणजीत सिंह, बेटे अजय चौटाला व अभय चौटाला सहित पूरे परिवार को अपनी संवेदना प्रकट की। कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला विलक्षण स्मरण शक्ति के धनी थे।
लंबे सामाजिकराजनीतिक जीवन में कार्यकर्ता को नाम लेकर पुकारना, उनका घर-परिवार का हाल-चाल पूछना उनकी नित्य क्रिया का हिस्सा था।
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला संघर्षपूर्ण व उतार-चढ़ाव से भरपूर जीवन में हमेशा दृढ़निश्चयी रहे, जिसकी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भी सराहना की जाती है।