धमकाकर अवैध रूप से घर से उठाने, तोडफ़ोड़ करने व रिश्वत लेने के आरोप में एसएचओ सहित छह पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

छह पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज | Khabrain Hindustan | Crime News

सिरसा, 23 फरवरी। पीडित ने कोर्ट का सहारा लेकर अवैध रूप से धमकाकर, घर से उठाने, तोडफोड करने व रिश्वत लेने के आरोपी एसएचओ सहित छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कोर्ट के आदेशों पर वर्ष 2020 के एक मामले में बड़ागुढ़ा थाना के तत्कालीन एसएचओ मनदीप सिंह सहित छह पुलिस कर्मियों पर बड़ागुढ़ा थाने में ही मामला दर्ज किया गया है।

सभी पुलिस कर्मियों पर पद का दुरुपयोग करते हुए डरा-धमकाकर अवैध रूप से घर से उठाने, तोडफ़ोड़ करने व रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। शिकायतकर्ता गांव भंगू निवासी स्वर्ण सिंह ने बताया कि 14 मार्च 2020 को वह अपने घर पर था। रात करीब 11 बजे सीआईए स्टाफ से पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह, दीपक गांधी व सतबीर सिंह, जोकि शराब के नशे में थे, उसके घर आए और कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि उसने अपने नोहरे में अफीम के पौधे लगा रखे हैं।

पुलिस कर्मियों ने बिना किसी वारंट के उसके घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी और घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। स्वर्ण सिंह ने बताया कि जब पुलिसकर्मियों को तलाशी के दौरान घर से कुछ नहीं मिला तो उन्होंने उसे जबरन उनके साथ चलने के लिए कहा। जब उसने कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उस पर दबाव बनाते हुए उसे मुकदमे से निकालने की एवज में डेढ़ लाख रुपये ले लिए तथा और पैसों की भी मांग की। जब उसने और पैसे न होने की बात कही तो एनडीपीएस के उक्त मुकदमे में उसे बेवजह गिर तार कर लिया गया।

स्वर्ण सिंह ने बताया कि जब वह जमानत पर बाहर आया तो उसने उक्त मामले की जांच के लिए अनेक उच्चाधिकारियों व गृहमंत्री तक शिकायतें दी। जिसके बाद तत्कालीन डीएसपी कालांवाली सहित अनेक पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच भी की गई, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।


पुलिस की ओर से कोई मदद न मिलने पर इस मामले में स्वर्ण सिंह ने न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा दायर किया। जिसके करीब 4 वर्ष बाद न्यायालय ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी पुलिसकर्मी तत्कालीन बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी मनदीप सिंह, सीआईए स्टाफ से हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, दीपक गांधी व निरीक्षक सतबीर सिंह, एएसआई मदन लाल, एएसआई सत्यवान सहित 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भादसं की धारा 387, 427, 452 व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के लिए बड़ागुढ़ा पुलिस को आदेश दिए

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि न्यायालय के आदेशों पर 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में डीएसपी आगामी कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *