सिरसा। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगरसाधा) सिरसा में उदासीन संत बाबा भूमणशाह के 277वें महापरिनिर्वाण दिवस पर गोपूजन के साथ गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने गोकथा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बाबा ब्रह्मदास महाराज ने गोमाता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोमाता हिंदु धर्म में पूजनीय है, क्योंकि इसके शरीर में अनेक देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए हमें गोमाता की सेवा को तत्पर रहना चाहिए।
वाराणसी से आए कथावाचक संत आचार्य राघवदास महाराज ने गोकथा में कहा कि गाय की सेवा करने से जीवन के हर सुख की प्राप्ति होती है। इसलिए गोसेवा व गोसंवर्धन के लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए।
डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि श्रद्धालुओं के रहने, ठहरने, चिकित्सा, लंगर व सुरक्षा आदि सेवाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ, सुबह 10 बजे खेल उत्सव और सुबह 11 बजे आयोजित किए जाने वाले चिकित्सा शिविर का बाबा ब्रह्मदास महाराज शुभारंभ करेंगे।
26 दिसंबरा को शहीद उधम सिंह को समर्पित खेल उत्सव व रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे।
महापरिनिर्वाण दिवस के अंतिम दिन 27 दिसंबर को देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। मेले के दौरान गुरु का अटूट लंगर भी चलेगा।