गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका

गैस सिलेंडर | Khabrain Hindustan | चीका गांव | रविवार |

रविवार रात कोई लगभग साढ़े तीन बजे चीका गांव के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके में पूरा घर तहस नहस हो गया

और धमाके से घर के अंदर सोये हुए एक 16 वर्षीय लड़की कोमल व डेढ़ साल कि बच्ची रूही कि मौत हो गई हो, वार्ड नंबर 3 के एक घर में बलवान सिंह व बलजीत सिंह दो भाई अपने परिवार के साथ रह रहे है,

रात कोई लगभग साढ़े तीन बजे घर के एक हिस्से में धमाका हुआ और घर के एक तरफ कि पूरी दीवार ढह गई मकान का लेंटर निचे लटक गया, घर के दरवाज़े खिड़की या उखड़ गई और खिड़की गली में जा गिरी,

धमाके के समय बलवान की पत्नी सुमिता अपनी बेटी कोमल, पुत्रवधु सपना व डेढ़ साल की पोती रूही के साथ एक कमरे में सोइ हुए थी,

धमाके से 16 वर्षीय बेटी कोमल और डेढ़ साल कि बच्ची रूही की मौत हो गई और पुत्र वधू सपना बुरी तरह से घायलिए हो गई,

इस हादसे के बाद डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह व चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने मोके का मुआना किया और राहत कार्य शुरू करवाए डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया की हादसे की जाँच के लिए फॉरेनसिक टीम कोई बुलाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *