गांव संतनगर का गुरदेव इंडोर स्टेडियम दो दिवसीय मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए तैयार500 से अधिक प्रतिभागियों ने करवाया रजिस्टे्रशन

टूर्नामेंट | Khabrain Hindustan | गुरदेव इंडोर स्टेडियम | मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट | संतनगर |

पंजाबी कलाकार गुरविंद्र बराड़ करवाएंगे उपस्थिति दर्ज, देशभर से खिलाड़ी टूर्नामेंट में दिखाएंगे प्रतिभा


सिरसा। श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट, संतनगर की ओर से 5वें मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर गुरदेव इंडोर स्टेडियम, संतनगर के बैडमिंटन कोर्ट पूरी तरह तैयार है। 4 जनवरी को इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज होगा, जबकि 5 जनवरी को समापन होगा।

ट्रस्ट के सदस्य गुरमुख सिंह विल्खू ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी वर्गों को मिलाकर करीब 500 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्टे्रशन करवाया है।

गुरमुख सिंह ने बताया कि 4 जनवरी की सुबह 8 बजे प्रतियोगिता का आगाज होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता परमिंद्र सिंह संधू व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से अभिषेक शर्मा संयुक्त रूप से करेंगे।

उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे पंजाबी सिंगर गुरविंद्र बराड़ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाएंगे।

इस प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और उनके रहने व ठहरने की पूरी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क की जाएगी।

प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाडिय़ों को 3 लाख रुपए के नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए लगातार ट्रस्ट की ओर से खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *