गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए होगा बड़ा आंदोलन – लखविंदर सिंह औलख

रिहाई | गिरफ्तार किसानों | Khabrain Hindustan | Lakhwinder Singh Aulakh

तीन किसान साथियों की रिहाई के लिए खनौरी बार्डर पर हुई मिटिंग।

सिरसा।

1 मई मजदूर दिवस के कार्यक्रमों के लिए, हरियाणा की जेलों में बंद तीन किसान साथियों की रिहाई के लिए व आंदोलन की आगामी रणनीति के लिए खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग हुई ।

इस मीटिंग में जगजीत सिंह ढलेवाल ने हरियाणा सरकार व हरियाणा प्रशासन को घेरते हुए कहा कि हमारे तीन बेकुसूर किसान साथियों को जेल में बंद कर रखा है , 35 दिनों तक अनीश खटकड़ ने जेल में भूख हड़ताल रखी।

इस पर भी सरकार को कोई रहम नहीं आया सरकार ने क्रूरता की सारी हदें पार कर रखी हैं । आखिर में हमें जेल में जाकर उसका अनशन खुलवाना पड़ा उन तीनों को रिहा करने के लिए सरकार हमारे साथ कई बार वायदा करके मुकर चुकी है ।

आज अनीश खटकड़ का परिवार खनोरी बॉर्डर पर आया परिवार ने मोर्चे से कहा की मोर्चा जो भी कार्यक्रम देगा वह उनके साथ है। अनीश खटकड़ मोर्चे का हिस्सा है और उस पर परिवार से ज्यादा मोर्चे का हक है। लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि अनीश खटकड़, नवदीप सिंह व गुरकीरत सिंह के परिवार मोर्चे के साथ डटे हुए हैं ।

उनका कहना है कि हमारे बच्चों की रिहाई से ज्यादा जरूरी मोर्चा जीतना है, किसानों की मांगे पूरी करवाना है । डलेवाल ने कहा कि एसकेएम गैर-राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा व तीनों गिरफ्तार किसानों के परिवार मिलकर जल्द ही बड़ा ऐलान करेंगे।


1 मई को मजदूर दिवस मनाने के लिए सभी मजदूर किसान भाईचारा से अपील करते हुए कहा कि शंभू मोर्चा, खनोरी मोर्चा, डबवाली मोर्चा व रतनपुरा (संगरिया) मोर्चे पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि देश में चुनावी माहौल चल रहा है कई राजनीतिक दल व राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए नेता लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *