सिरसा बीती 27 अप्रैल की रात्रि को गांव हिम्मतपुरा में एक महिला दलजीत कौर की हुई हत्या के मामले में रानिया थाना पुलिस ने हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रानिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरसेवक सिंह पुत्र सवेग सिंह निवासी मराड कला जिला मुक्तसर, पंजाब के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतका दलजीत कौर के पुत्र और हरप्रीत सिंह की शिकायत पर रानिया थाना में गुरसेवक सिंह के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रानिया थाना की पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी के छुपाने के संभावित ठिकाने पर दबिश देते हुए उसे ओटू क्षेत्र से काबू कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा ।
गौरतलब है, कि बीती 27 अप्रैल की रात्रि को गुरसेवक ने किसी बात को लेकर झगड़ा कर अपनी पत्नी दलजीत कौर की रानिया थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुरा में रात्रि को हत्या कर दी थी और मौके से फरार गया था ।