गांव खाई शेरगढ़ में लूट के मामले में संलिप्त दो आरोपी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली व साईबर सेल की टीम गठित की गई थी।

सीआईए टीम ने वैज्ञानिक सिद्धांत व अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए थाना ओढ़ा के गांव खाई शेरगढ़ में हुई लूट के मामले में संलिप्त आरोपी रमनदीप व जसवन्त सिंह उर्फ जस्सी निवासी ढाणी मल्लेकां को काबू करके उनके कब्जा से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन  ने बताया कि दिनांक 3.12.24 को प्रमोद कुमार पुत्र रोहताश निवासी खाई शेरगढ़ की शिकायत पर उसके घर पर रात के समय तीन व्यक्ति दीवार फांदकर घर में प्रवेश हुए

और तेजधार हथियारो के बल पर उसे व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर नकदी व मोबाईल फोन उन्हें बंधक बनाकर लूट कर ले जाने पर थाना ओढ़ा में मामला दर्ज किया था।

जांच के दौरान एक आरोपी को पहले से काबू किया जा चुका है और मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया

मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। पकड़े गये आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पुछताछ कर अन्य मामलों बारे जानकारी जुटाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *