सिरसा। हरियाणा के विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं मैदान में ताल ठोकने वाले नेताओं की भी चर्चाएं हो रही हैं।
इसी कड़ी में हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले सिरसा से युवा नेता गोकुल सेतिया भी चर्चाओं में आ गए हैं। बात गैंगस्टरों से संबंध की है।
पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोडा के नाती के कांग्रेस में शामिल होते ही उनके गैंगस्टर गोल्डी बराड के साथ फोटो वायरल हो गए। गोल्डी के साथ गोकुल सेतिया के कई फोटो वायरल हुए हैं।
सेतिया ने मंगलवार सुबह ही कांग्रेस जॉइन की है। इन फोटोज के वायरल होते ही गोकुल सेतिया ने सिरसा के विधायक गोपाल कांडा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टिकट कटवाने के लिए ये सब किया जा रहा है।
कॉलेज में साथ पढे हैं। अब कोई लिंक नहीं हैं। सेतिया ने गोल्डी बराड की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ भी फोटो दिखाई।
जिस गोल्डी बराड के साथ सेतिया के फोटो वायरल हो रहे हैं वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर मामले में मास्टरमाइंड है। उसने ही मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। सरकार उसे आतंकी भी घोषित कर चुकी हैर्।
सिरसा से चुनाव लडऩे के चाह्वान गोकुल सेतिया ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा यह सब बौखलाहट के चलते कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा मेरी छवि को धुमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए खट्टर के साथ भी गोल्डी बराड की फोटो दिखाई। गोकुल सेतिया ने कहा कि जब मैं खट्टर साहब के साथ फोटो खिंचवा रहा था तो उस समय गोल्डी बराड भी पीछा खडा था।
अगर गोल्डी बराड 10 साल पहले गैंगस्टर होता तो क्या सीएम हाउस के नजदीक भी आ सकता था।
गोकुल सेतिया ने पंजाब यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट बीरेंद्र सिंह ढिल्लों की गैंगस्टर लॉरेंस के साथ फोटो दिखाए। उन्होंने कहा कि रोपड से इनको दो बार कांग्रेस का टिकट मिला है और चुनाव लडे हैं। इनके साथ लॉरेंस बिश्नोई के फोटो हैं।
बता दें कि गोकुल सेतिया को करीब एक साल पहले धमकी मिली थी। विदेश से कॉल करने वाले ने अपने आप को नामी गैंगस्टर बताते हुए रंगदारी मांगी थी।
पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। गोकुल ने इसके बाद सिरसा एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी थी और परिवार की सुरक्षा बढाने की मांग की थी।