कैबिनेट मंत्रियों ने प्रो. गणेशीलाल का लिया आशीर्वाद व मनीष सिंगला ने किया भव्य स्वागत, पटका पहनाकर किया सम्मानित
सिरसा। प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में पहुंचे।
इस दौरान शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। रॉयल हवेली में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंगला ने भव्य स्वागत किया।
दोनो कैबिनेट मंत्रियों ने प्रो. गणेशी लाल का आशीर्वाद लिया और मनीष सिंगला ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. गणेशी लाल व मनीष सिंगला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पारदर्शिता की सरकार है।
प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसी पर कटिबद्ध होकर सरकार निरंतर प्रयासरत है।
प्रो. लाल ने शहर की प्रमुख समस्याओं से कृष्ण बेदी व राजेश नागर को अवगत भी करवाया और दोनो मंत्रियों के संबंधित विभागों से संबंधित मांगों को रखा।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के चैयरमेन ओमप्रकाश गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सांवरमल गुर्जर, हरपिंदर शर्मा, सुनील सैनी, श्री अग्रवाल सभा के प्रधान जेपी गुप्ता, बलविंदर जोसन, सतीश नागर सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।