किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

किसान | Khabrain Hindustan | शहीद को दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि |

सिरसा। दिवाली के पावन अवसर को लोग जहां पटाखे बजाकर, मिठाइयां बांटकर, घरों में दीपमाला करके इस दिन को खास बनाते हैं।

धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान से सुख शांति की प्राथना करते हैं। वहीं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले लोग हक सच की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए साथियों को कैसे भूल सकते हैं।

पंजुआना लंगर स्थल पर टीम बीकेई द्वारा लंगर स्थल वाली जगह पर बने हुए किसान बस स्टैंड पर इके होकर किसान आंदोलन में शहीद हुए सभी शहीदों को दीए जलाकर शहीद किसान अमर रहे के नारों के साथ श्रद्धाजंलि अर्पित की गई व किसानी की तरक्की व खुशहाली की कामना की गई।

जानकारी देते हुए बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि दिवाली के अवसर पर हर बार यहां क्षेत्र के किसान इके होकर अपने उन महान शहीदों को याद करते हैं, जो संघर्ष में उनके साथ चले थे और हक सच की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें और अपने परिवारों को सदा-सदा के लिए अलविदा कह गए।

ढाणी सरदारों वाली (पंजुआना) के कुलतार सिंह कंवर ने कहा कि हमारे दिलों में इन शहीदों के प्रति सदा सम्मान रहेगा और उनकी कुर्बानी हमें हमेशा के लिए जुर्म के खिलाफ  हक व सच की लड़ाई लडऩे के लिए प्रेरित करती रहेगी।

इस मौके पर उनके साथ जगदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सतनाम सिंह, भोला सिंह, जसकरण सिंह, रघुवीर सिंह, कुलवंत सिंह, राजू सिंह, लवप्रीत सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *