किसान आंदोलन का असर ट्रेनों पर, 11 ट्रेनें रद्द

आंदोलन | Khabrain Hindustan | Kisan | Train Cancel

अंबाला, 20 अप्रैल। हरियाणा के अंबाला के समीप पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन-2 के चलते 20 व 21 अप्रैल को हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि रेवाडी के रास्ते चलने वाली अजमेर-जम्मूतवी का रूट बदला गया है।

वहीं बाढमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिल्ली तक ही संचालित होगी। ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को असुविधा होगी। बता दें कि सरकार द्वारा आश्वासन देने के बाद मांगें पूरी न करने पर 16 अप्रैल से किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया था। किसानों का कहना है कि मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले यात्रियों को आंदोलन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। छुट्टियों के सीजन में श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में हरियाणा के अलग-अलग शहरों से लोग वैष्णों देवी जाते है। किसानों आंदोलन के कारण ट्रेनें रद्द होने से उन्हें भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अजमेर-जम्मूतवी का बदला रूट
रेवाडी जंक्शन के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित रास्ता वाया दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। वहीं रेवाडी जंक्शन के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 14661, बाढमेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को बाढमेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी।

इस प्रकार है रद्द ट्रेनों का विवरण (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धूरी ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  7. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  8. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  9. गाड़ी संख्या 04572, धूरी-सिरसा ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  10. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  11. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *