काम न करने वाले ठेकेदारों को किया जाए ब्लैकलिस्ट, दर्ज करवाई जाए एफआईआर:गोबिंद कांडा

ठेकेदारों | Khabrain Hindustan | Govind kanda | दर्ज करवाई जाए एफआईआर |

काम न करने वाले ठेकेदारों को किया जाए ब्लैकलिस्ट

कहा-कार्यालय में बैठकर दूर नहीं होंगी नगर की समस्याएं, बाहर निकलकर देखो जनता कितनी परेशान है

संत नगर की सभी गलियां की जाएंगी पक्की, गली निर्माण कार्य का गोबिंद कांडा ने किया शुभारंभ

अग्रसेन कालोनी में पहुंचे गोबिंद कांडा के सामने लोगों ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

सिरसा, 03 जुलाई। सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के  अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मंगलवार देर शाम हिसार रोड स्थित संत नगर में गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया,

साथ ही उन्होंने अग्रसेन कालोनी, आर्य समाज स्कूल रोड और डीसी जीवन सिंह जैन पार्क का निरीक्षण किया। अग्रसेन

कालोनी में गोबिंद कांडा के सामने लोगों ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और नगर परिषद अधिकारियों को खरी खरी सुनाई।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो ठेकेदार काम में लापरवाही कर रहे है या जिनके कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

उन्हें ब्लैक लिस्ट करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए।  लापरवाह अधिकारियों के  बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा विधायक  के पीए हरि प्रकाश शर्मा और विजय यादव के साथ हिसार रोड स्थित संत नगर में पहुंचे जहां पर वरिष्ठ भाजपा नेता रोहताश जांगडा सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

गोबिंद कांडा ने बताया कि संत नगर की सभी गलियों को पक्का किया जाएगा, इस कार्य की आज से ही शुरुआत हो गई है। उन्होंने गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने रोहताश जांगडा के आवास पर जलपान किया और लोगों की समस्याएं सुनी।

उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड में कोई गली कच्ची नहीं रहेगी, हर वार्ड मं बिजली, पानी और सीवर की व्यवस्था कराई जाएगी। जहां पर सीवर लाइन नहीं है वहां पर डलवाई जा रही है।

अग्रसेन कालोनी में लोग बोले-ठेकेदार नहीं सुनता, करता है मनमानी

पिछले कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अग्रसेन कालोनी पहुंचे जैसे ही लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे।

लोगों ने कहा कि गलियों का लेबल ठीक नहीं है जरा की बरसात होने पर जलभराव हो जाता है, सीवर हॉल के ढक्कन आधे सीवर में लटके हुए है ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है,

सीवर लाइन की सफाई करके गाद उसके पास ही डाल देते है जो बरसात होने पर सीवर लाइन में ही चला जाती है या धूल बनकर उड़ती रहती है ये धूल स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक होती है।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने गलियां उखाड़ कर रख दी है गली का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है बरसात होने पर चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है।

मौके पर मौजूद प्रदीप गुप्ता, सतपाल सिंह, बीके दिवाकर आदि ने कालोनी की समस्याओं से गोबिंद कांडा को अवगत करवाया।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और नगर परिषद अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा। इससे गोबिंद कांडा संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सीधे फोन पर उच्चाधिकारियों से बातचीत की।

 उन्होंने कहा कि कार्यालय से बाहर निकलकर देखा लोग समस्याओं को लेकर कितने परेशान है।

उन्होंने उच्चाधिकारियों से कहा कि लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए, वे अधिकारियों द्वारा की जा रही हीलाहवाली के बारे में सीएम से बातचीत करेंगे।

डीसी जीवन सिंह जैन पार्क और आर्यस्कूल रोड का किया दौरा

इसके बाद गोबिंद कांडा अधिकारियों के साथ भादरा पार्क क्षेत्र में स्थित डीसी जीवन सिंह जैन पार्क का दौरा किया। लोगों ने बताया कि बरसात का पानी भर जाता है,

सीवर का दूषित पानी भी पार्क में जमा होता है, पार्क में आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है, इस पर नगर परिषद

अधिकारियों ने बताया कि पार्क के जीर्णोद्धार के लिए राशि आ चुकी है टेंडर लगाए जाने है इसके बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बाद में गोबिंद कांडा को आर्य स्कूल के सामने वाली रोड दिखाई गई जहां पर बरसात में दो-ढाई फुट पानी भर जाता है जिससे मोहता गार्ड, सुभाष बस्ती,पटेल बस्ती के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है,

इस कांडा ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि इस रोड पर जलभराव न हो सके।

धिंगतानियां खरीफ चैनल निर्माण का रास्ता हुआ साफ: गोबिंद कांडा

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि नगर के विकास कार्यो में सरकार धन देने में कोई कोताही नहीं बरत रही है जो भी काम सरकार के पास भेजे जाते है उन्हें मंजूरी देते ही धनराशि जारी कर दी जाती है।

उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। ठेकेदार अपना कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करे, जो ऐसा नहीं कर रहे है उन्हें तीन दिन के अंदर ब्लैक लिस्ट करते हुए  उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

 धिंगतानियां खरीफ चैनल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कल 13 गांवों के किसान उनसे मिले थे बाद में सभी  डीसी के पास गए थे।

उन्होंने कहा कि धिंगतानियां खरीफ चैनल निर्माण का रास्ता करीब करीब साफ हो गया है, सलारपुर खरीफ चैनल  में भूमि के रेट को लेेकर कुछ विवाद है इसके लिए परचेज कमेटी का गठन किया गया है

जिसकी बैठक छह जुलाई को होगी। इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *