कांग्रेस सांसद राजा वडिंग ने मांगे शीशपाल केहरवाला के लिए वोट

सांसद | Khabrain Hindustan | Shishpal Keharwala | कांग्रेस |

कहा, विकास के लिए कांग्रेस को विजयी बनाना जरूरी
सिरसा। कालांवाली हलके से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक शीशपाल केहरवाला के समर्थन में रविवार को पंजाब से सांसद व

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग ने हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर शीशपाल केहरवाला

को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। कांग्रेस सांसद राजा वडिंग ने रविवार को विधायक केहरवाला के साथ गांव

जलालआना, कालांवाली, देसूमलकाना, तख्तमल, सिंहपुरा, दादू, पक्का, कुरंगावाली, सुखचैन, लकड़ांवाली व गदराना आदि में

ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया। सांसद वडिंग ने कहा कि कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने पिछले पांच सालों

के दौरान अपने सामथ्र्य से अधिक हलके के विभिन्न गांवों में जनहितैषी कार्यों को प्रमुखता देते हुए विकास कार्य करवाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा शासन के अंत के साथ ही अब विकास का युग कांग्रेस के रूप में आएगा और निवर्तमान कांगे्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला पहले से भी कहीं अधिक उत्साह से विकास कार्यों को करवाएंगे।

उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर विकास के प्रतीक बने विधायक शीशपाल केहरवाला को विजयी बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि विधायक शीशपाल केहरवाला ने गांवों के उत्तरोत्तर विकास को शहरों की तर्ज पर करवाया है और भविष्य में भी वे अपनी विकास की गति को यूं ही बरकरार रखेंगे। वहीं विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कालांवाली हलका

उनका परिवार है और यहां के सुख दुख में वे बराबर के सांझीदार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कालांवाली से विकास के मामले में काफी भेदभाव किया है मगर अब उसका बदला लेने का वक्त आ गया है।

उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इससे पूर्व उपरोक्त गांवों में पहुंचने पर दोनों कांग्रेस नेताओं का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

ग्रामीणों ने दोनों नेताओं को भरोसा दिलाया कि वे रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर पुन: हरियाणा विधानसभा में भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *