सिरसा, 31 अगस्त। विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियों के चाह्वान प्रत्याशियों द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी ठोकने में कोई कोर कसर छोड़ी जा रही है।
इसी कड़ी में ऐलनाबाद विधानसभा हलके से कांग्रेस की टिकट के लिए कई कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी ठोकी है। जिनमें हरपाल कासनियां का नाम भी शामिल है।
क्षेत्र में हरपाल कासनियां नाम परिचय का मोहताज नहीं है। बता दें कि हरपाल कासनियां की राजनीतिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत रही है।
उनका पूरा जीवन राजनीतिक करियर से भरा रहा है। हरपाल कासनियां ने 1992 में हरियाणा के सबसे बड़े राजकीय नेशनल कॉलेज में प्रधान पद का चुनाव जीत कर युवा नेतृत्व का बेहतरीन परिचय दिया था।
इसके बाद राजनीतिक क्षेत्र में चर्चित हुए हरपाल कासनियां ने सन 2000 में पंचायत समिति का चुनाव जीत का अपने राजनीतिक कद को और ऊंचा करने का काम किया।
इसी प्रकार 2004 में पैक्स के चेयरमैन बने और 2016 में जिला परिषद का चुनाव सबसे अधिक 5500 मतों से जीत कर उन्होंने साबित किया कि उनकी राजनीतिक लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
उनका परिवार सर्वसम्मति से मिली सरपंची भी संभाल रहा है। हरपाल कासनियां ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें ऐलनाबाद से मैदान में उतारती है
तो यह सीट पार्टी की झोली में डालने का काम करूंगा। बता दें कि हरपाल कासनियां क्षेत्र में नामी परिवारों में शुमार है।