कांग्रेस परिवार का मजबूत स्तंभ है अमीर चावला: दीपेंद्र हुड्डा

मजबूत | Khabrain Hindustan | दीपेंद्र हुड्डा | कांग्रेस परिवार |

कहा, सरकार आने पर मिलेगा पूरा मान-सम्मान

सिरसा। प्रदेशभर में कांग्रेस की लहर चल रही है। सिरसा से पांचों की पांचों विधानसभा सीटें भारी बहुमत से जिताकर सरकार में हिस्सेदारी बनाई जाए,

ताकि सिरसा के रुके विकास के पहिए को रफ्तार दी जा सके। उत बातें रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया के पक्ष में प्रचार करते हुए कही।

इस मौके पर सांसद ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आप कांग्रेस परिवार का एक मजबूत स्तंभ हंै।

पार्टी में शामिल होने के बाद से लेकर अब तक समर्पित भाव से अपनी पार्टी को अभूतपूर्व मजबूती प्रदान की है। सांसद ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।

प्रदेश के कोने-कोने से आवाज आ रही है कि अबकी बार-कांग्रेस सरकार। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद आपको इस बात का अहसास करवा दिया जाएगा कि पार्टी में आपका ओहदा क्या है।

सांसद ने कहा कि जो इज्जत व मान-सम्मान आपने कमाया है, वो अपने आप में बेमिसाल है। सिरसा ही नहीं पूरे प्रदेश में अमीर चावला ने अपनी अलग पहचान बनाई है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सिरसा के रुके विकास को गति प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *