मंथन में दो नाम आए सामने, चरणजीत रोड़ी व जरनैल सिंह, रोड़ी पर रहे सब पर भारी
सिरसा, 30 मार्च। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के लिए मंथन कर रही है। इसको लेकर हुई बैठकों में सिरसा लोकसभा से सिख चेहरे को प्राथमिकता देने पर मंथन किया गया। क्योंकि भाजपा ने भी सिख चेहरे को टिकट नहीं दी है। ऐसे में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सिख वोटरों के मन में कहीं न कहीं नाराजगी भी पनप रही है।
कांग्रेस पगड़ीधारी को टिकट देकर एक तीर से दो शिकार खेलने का प्रयास भी कर सकती है। क्योंकि पगड़ीधारी को टिकट देने से सिखों के साथ-साथ किसान आंदोलन का लाभ भी मिलने की संभावना बन सकती है। क्योंकि किसान आंदोलन की बात करें तो इस आंदोलन में सबसे अधिक पगड़ीधारी लोगों का योगदान देखा गया है।
कांग्रेस की बैठक में जब सिरसा से पगड़ीधारी को मैदान में उतारे जाने की चर्चा हुई तो दो नाम चरणजीत सिंह रोड़ी व जरनैल सिंह के नाम आए। इनमें चरणजीत सिंह रोड़ी भारी है। क्योंकि वे दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके है जिसमें वे एक बार चुनाव जीत भी चुके है। इस लिए सिरसा लोकसभा का प्रत्येक क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है। और जरनैल सिंह ने कभी सिरसा से कोई चुनाव नहीं लड़ा इस लिए वे सिरसा जिले के क्षेत्र में नया चेहरा होंगे।
इस लिए पार्टी के मंथन के बाद अगर राजनीतिक गुणाभाग की बात करें तो टिकट की संभावना चरणजीत सिंह रोड़ी की बनती दिख रही है। इसके अलावा चरणजीत सिंह रोड़ी पार्टी में नए चेहरे है जिस कारण गुटबाजी व किसी प्रकार के विरोध की संभावना की गुंजाईश नहीं है।
कांग्रेस अगर पगड़ीधारी को प्रत्याशी बनाती है तो पार्टी में फिलहाल चरणजीत सिंह रोड़ी पार्टी के पास बेहतर चेहरा है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कांग्रेस किस को प्रत्याशी घोषित करती है पर फिलहाल संभावित प्रत्याशियों ने मैदान में उतरने के लिए कमर कसी हुई है।