कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता धन्यवाद सम्मेलन 26 को

जिला | Khabrain Hindustan | Congress | सम्मेलन 26 |

सिरसा। हिसार रोड स्थित पर्ल रिसोर्ट में आगामी 26 जुलाई को सुबह 11 बजे कांग्रेस काजिला स्तरीय कार्यकर्ता धन्यवाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे, जबकि अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान करेंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के सांसद, विधायक एवं प्रांतीय व जिला स्तरीय नेता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे ।

यह जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर केवी सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने दी ।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस सम्मेलन में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से जीताने के लिए

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया जाएगा, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस सम्मेलन में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *