कप्तान मीनू बैनीवाल के आवास पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर

कप्तान मीनू बैनीवाल | Khabrain Hindustan | Caption Meenu beniwal With Ashok Tanwar

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने आज नाथूसरी चौपटा के तरकांवाली में कप्तान मीनू बैनीवाल के आवास पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद कप्तान टीम के सदस्यों के साथ मुलाकात की।

इस मौके पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा गति से अब वोटरों के बीच जाना है और भाजपा को भारी बहुमत से जिताने के लिए प्रयास करने हैं।

कप्तान मीनू बैनीवाल ने इस दौरान संकेत दिया कि इसी महीने में एक बड़ी रैली ऐलनाबाद क्षेत्र की होगी, जिसमें हलके के सभी साथियों को एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वोट भाजपा को डालने हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर है और विपक्ष के पास अभी तक उम्मीदवार ही नहीं है। सभी मिलकर कमल के फूल चुनाव निशान को जिताने के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग के कल्याण को पंख दिए हैं।

डाॅ. तंवर ने कहा कि मोदी जी का विजन देश को दुनिया का सिरमौर बनाना है। इसलिए आप सभी कार्यकर्ता साथी अपने आपको अशोक तंवर समझकर काम करें और कंधे से कंधा मिलाकर चलें ताकि हमारी पार्टी भाजपा का 400 पार का आंकड़ा हम पार कर सकें। उन्होंने कहा कि अशोक तंवर अपनी पूरी ताकत के साथ जीत की डगर पर बढ़ रहा है। आपने इस जीत का आंकड़ा बड़ा करना है।

ये रहे मौजूद
चेयरमैन आदित्य देवीलाल, भाजपा नेता मीनू बेनीवाल, जिला पार्षद नंद लाल बेनीवाल, बलराम कासनिया, प्रदीप बेनीवाल, मांगेराम पूनिया, सुभाष बैनीवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *