सिरसा, 13 अप्रैल। हारे का सहारा ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हंै, इसी कड़ी में देश के यशस्वी, ऊर्जावान प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 111 कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाई जाएंगी। शादियों का पूरा खर्च ट्रस्ट की ओर से वहन किया जाएगा। इसके अलावा गरीब कन्याओं के लिए शिक्षा व महिलाओं के लिए सिलाई मशीनों की भी व्यवस्था की जा रही है।
उक्त बातें उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के हिसार रोड स्थित आवास रॉयल हवेली में 13 बैसाखी के पावन अवसर पर आयोजित मिलन समारोह में उपस्थित जनसमूह से कही। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। प्रो. गणेशीलाल ने बताया कि इन शादियों के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इसके बाद पूर्व राज्यपाल ने जनसमूह के साथ भोज भी किया।
इस मौके पर समाजसेवी मनीष सिंगला ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गरीब कन्याओं की शादियां, जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें, ट्राईसाइकिल सहित कृत्रिम अंगों का ाी वितरण किया जा रहा है, ताकि किसी असहाय व्यक्ति की जितनी हो सके मदद की जा सके।
शायद ही कोई देश होगा, जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी को प्रणाम करता होगा: प्रो. गणेशीलाल
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि दुनियां में शायद ही कोई ऐसा देश होगा, जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी को प्रणाम करता होगा, सफाई कर्मचारियों के चरण धोता है, जी-20 से जी-21, पूरे ब्रह्मांड को एक करना। ये विकसित भारत का ही नमूना है। प्रधानमंत्री की सोच है कि पूरा विश्व सुखमय बने, यही कमल के फूल का मतलब है।
कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर ने भी शिरकत की। अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने अनुभव व विकासपरक सोच से ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लेने के साथ-साथ कार्य भी किए हंै, जिसके कारण आज देश ही नहीं, विश्व के भी अनेक देश लोहा मानते हंै।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, सुरेंद्र आर्य, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, जसविंद्र पाल पिंकी, गौरव जिंदल, हरपिंद्र शर्मा, राजिंद्र रेनु, जेपी गुप्ता, हर्ष खुराना, सांवर मल गुज्जर, योगेश गर्ग, विरेंद्र तिन्ना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।