सिरसा 24 फरवरी 2024: जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में परचम लहराते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बीबीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमस्टर के परीक्षाओ का यूनिवर्सिटी परिणाम बेहतरीन रहा जोकि कॉलेज के लिए बहुत ही खुशी की बात है।
इस मौके पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप सिंह ढींडसा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ में सदैव विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा तो दी ही जाती है वहीं उनके भविष्य में कामयाबी हेतु अनेक शिक्षा के अलावा खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों को करवाया जाता है ताकि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हो सकें।
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से अवश्य सफलता अर्जित होती है और अपनी मंजिल हासिल करने का कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को आपके परिणामों पर बहुत गर्व है। इसी के साथ आईबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरलीन कौर ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता प्रदान करने एवं बेहतर परीक्षा परिणामों का श्रेय जेसीडी विद्यापीठ के वातावरण के साथ-साथ सभी प्राध्यापकों की मेहनत एवं मैनेजमेंट को जाता है।
डॉक्टर हरलीन कौर ने बताया कि बीबीए प्रथम सेमस्टर की छात्रा सान्या ने 77 फीसदी, द्वितीय सेमस्टर की छात्रा गरिमा एवं बक्शीश कौर ने 82 फीसदी तथा तृतय सेमस्टर की छात्रा महक ने 79 फीसदी अंक प्राप्त कर अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।