…और बढ़ गया नेताओं का टेंपरेचर

नेताओं | Khabrain Hindustan | टेंपरेचर | विधानसभा चुनावों की रणभेरी | हरियाणा |

सिरसा। हरियाणा में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। अब चुनावों में महज 40 दिन शेष रह गए है। अभी टिकटों के वितरण का दौर शुरू होने वाला है।

ऐसे में पहले टिकट की लड़ाई और उसके बाद चुनाव जीतने की जंग नेताओं को करनी है। स्वाभाविक है ऐसी स्थिति में नेताओं का ब्लड प्रेशर अस्थिर होगा। न रात को नींद आ रही है तो दिन को चैन है। बस जहन में विधानसभा की चौखट तक पहुंचने की जुगत ही घूम रही है।

दरअसल लोगों के बीच सेवा का ड्रामा करने वाले नेताओं की फसल की कटाई का समय आ चुका है। प्रत्येक हलका से विभिन्न पार्टियों के अनेक नेता चाह्वान है पर टिकट एक-एक को ही मिलेगी

और उसके बाद विधानसभा की चौखट तक पहुंचने में हरेक हलका से एक-एक नेता ही सफल हो पाएगा। ऐसे में जंग बड़ी है। बस किसी तरह से विजय का सेहरा सिर बंध जाए यही नेताओं के मन मंत्रणा चल रही है।

आगामी एक अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा के चुनाव है। प्रदेश में हजारों की संख्या में नेता विधानसभा पहुुंचने के लिए कदमताल करते देखे जा रहे है। नेता जी के साथ कार्यकर्ता भी कुछ कम चिंतित नहीं है। वे भी अपने-अपने नेताओं को विधानसभा में पहुंचा कर अपने हिस्से की मलाई खाने की जुगत बना रहे है।

पर जो भी इस बार कांग्रेस व बीजेपी के बीच टक्कर होगी। ताजा हालातों तक की बात करें तो कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ सकती है।

जेजेपी को अपना अस्तित्व बचाने की आन पड़ी है तो इनेलो ने अपना आंकडा एक बढ़ाने के लिए बसपा के साथ गठबंधन किया है।

पर इस बार यह तो तय है कि जेजेपी का वोट बैंक होने व इनेलो के वोट बैंक में इजाफा होने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी भी भौंहें तानती दिख रही है।

पंजाब में एक तरफ प्रदर्शन करने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपने कदम जमाने में कामयाब रही है पर अब विधानसभा चुनावों में क्या प्रदर्शन करती है यह आम आदमी पार्टी की असली परीक्षा की घड़ी आ चुकी है।


महम के आजाद विधायक बलराज कूंडू ने अपनी नई पार्टी बना ली है। तो वहीं पर इस बार हलोपा भी विधानसभा में अपनी संख्या को एक से बढ़ाने को आतुर दिख रही है।

ऐसे में प्रदेश में अगर हंग असेंबली बनती है तो एक-एक, दो-दो विधायकों वाली पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीयों की चांदी बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *