कुरुक्षेत्र, 28 फरवरी। पिपली के बस अड्डे पर एसटीएफ करनाल यूनिट और बदमाश के बीच हुई मुठभेड में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लाडवा के मेहरा गांव के शार्प शूटर राजन की हत्या में वांटेड राजस्थान के गैंगस्टर फिरोज खान पुत्र रमजान निवासी नागौर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि एक बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए पिपली क्षेत्र में घूम रहा है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने बदमाश को घेर लिया। इस दौरान बदमाश ने भागने का प्रयास भी किया और पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जिसके बाद एसटीएफ टीम की ओर से चलाई गई गोली उसके पैर में लगने के बाद बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान गैंगस्टर फिरोज के रूप में हुई। उसे एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया और उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया।
थाना सदर कुरुक्षेत्र की प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में पुलिस की निगरानी में वांटेड बदमाश फिरोज खान का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक लाडवा के मेहरा गांव के शार्प शूटर राजन के हत्या में वांटेड बदमाश फिरोज खान बंबीहा गैंग के साथ जुड़ा हुआ है।