सिरसा, 6 अक्टूबर। एक माह से चुनावी प्रचार में प्रत्याशियों ने मतदान के बाद रविवार को आराम कर अपनी थकान उतारी। सभी प्रत्याशी अपने-अपने निवास पर मौजूद रहे।
एक माह तक नींद पूरी नहीं हो पाई थी पर शनिवार को मतदान के बाद प्रत्याशियों की भाग दौड़ खत्म हो गई और सभी आराम के मोड में आ गए। रविवार सुबह अपनी नींद पूरी होने पर उठे।
तक तक सभी प्रत्याशियों के निवास पर समर्थकों के आने का तांता शुरू हो गया। भाषणों व भागदौड़ के माहौल से अगल हुए प्रत्याशियों ने रविवार को अपने घरों में कार्यकर्ताओं से बूथ वाइज फीडबैक ली।
कई प्रत्याशियों ने तो बीती रात को ही अपने समर्थकों को मैसेज कर दिया था कि रविवार को अपने-अपने बूथ की रिपोर्ट लेकर पहुंचे। प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच चुनाव के दौरान जो-जो स्थिति रही उसके बारे में चर्चा हुई।
प्रत्याशियों को उनके समर्थकों की तरफ से वोटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते देखा गया। बूथ वाइज जीत-हार का गुणा भाग का सिलसिला दिन भर चलता रहा। अब आठ अक्टूबर का इंतजार है।
सभी किस्मत फिलहाल ईवीएम में बंद है। आठ अक्टूबर मतगणना के बाद ही पता लग पाएगा कि जीत का सेहरा किस किस के सिर बंधता है और किस को हार का मुंह देखना पड़ेगा। कालांवाली से कांग्रेस के प्रत्याशी शिशपाल केहरवाला ने कहा कि चुनावों के दिनों में भागदौड़ तो काफी होती है
और आराम करने का समय नहीं मिलता पर मुझे कोई ज्यादा थकान महसूस नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समर्थक घर आ रहे हैं उनसे बातचीत कर रहे हैं। लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है।
कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जितनी मेहनत हम ने की है उससे ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भी की है।