इनेलो ने जारी की दूसरी सूची, तीन प्रत्याशी घोषित

इनेलो | Khabrain Hindustan | Abhay Singh Chautala

चंडीगढ, 22 अप्रैल। इंडियन नेशनल लोकदल ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी करते हुए हरियाणा में तीन लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है। शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

अभय चौटाला ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इनेलो के तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अभय चौटाला ने बताया कि सुनील तेवतिया को फरीदाबाद से, संदीप लोट को सिरसा से व अनूप सिंह को सोनीपत से उम्मीदवार बनाया गया है।

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला कह चुके हैं कि यदि कांग्रेस करनाल से वीरेंद्र मराठा को टिकट देती है तो इनेलो यहां से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी और मराठा का समर्थन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा व अभय चौटाला ने प्रेस वार्ता कर लोकसभा उम्मीदवारों की सेकेंड लिस्ट जारी की है।

अभय चौटाला ने बताया कि महिला सर्वखाप पंचायत की अध्यक्ष संतोष दहिया को इनेलो अपना समर्थन देगी। इनेलो ने अभी रोहतक सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। अभय चौटाला ने बताया कि शेष प्रत्याशियों की घोषणा 26 अप्रैल तक कर दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर ब्राह्मण चेहरे को इनेलो मैदान में उतार सकती है। हरियाणा में इनेलो ने 3 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें हिसार से सुनैना चौटाला, कुरूक्षेत्र से अभय चौटाला और अंबाला से सिख चेहरे गुरप्रीत सिंह गिल को टिकट दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *