सिरसा, 8 सितंबर। चौ. देवीलाल के पौत्र एवं मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन आदित्य चौटाला ने बीजेपी को बाय-बाय कह कर इनेलो का दामन थाम लिया है।
रविवार को डबवाली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने बीजेपी के प्रति इस बात की नाराजगी जताई कि बीजेपी की पहली सूची में उनका नाम डबवाली से प्रत्याशी के तौर पर नहीं आया।
आदित्य चौटाला को इनेलो में शामिल करने के लिए इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला कार्यक्रम के दौरान मंच पर पहुंचे।
इसके बाद इनेलो की तरफ से डबवाली से आदित्य चौटाला को प्रत्याशी बनने के रास्ते साफ हो गए। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों बीजेपी में जबरदस्त भगदड़ मची हुई है।
इसी कड़ी में बीजेपी के जिलाध्यक्ष की कमान संभाल चुके वरिष्ठ नेता आदित्य चौटाला भी बीजेपी के हाथ से निकल गए।
बता दें कि इससे पूर्व कष्ट निवारण की बैठक के दौरान आदित्य चौटाला ने सरकार में सुनवाई न होने को लेकर बीजेपी के प्रति मुखर होकर अपनी भड़ास निकाली थी।
अब इनेलो की तरफ से आदित्य चौटाला कांग्रेस को कड़ी टक्कर देंगे क्योंकि यहां से बीजेपी फाइट में नजर नहीं आ रही। बता दें कि आदित्य चौटाला व अभय चौटाला चचेरे भाई है।