आचार संहिता की आड़ में खाली हाथ बैठी सरकार: केडिया

आचार संहिता | Khabrain Hindustan | Navin Kedia

सिरसा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने कहा कि राज्य सरकार आचार संहिता की आड़ में सभी विकास कार्यों से विमुख होकर खाली हाथ बैठी है जबकि आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप होकर रह गए हैं। छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है। बार-बार बिजली के कटों से लोग परेशान हैंं।

इसी तरह से सड़कों का बुरा हाल है और शुद्ध पेयजल भी लोगों को नहीं मिल रहा। ऐसे में लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोग जिस सरकारी दफ्तर में जाते हैं, वहां आचार संहिता का बहाना बनाया जाता है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल होकर रह गई है। दस साल की अवधि में महज लोगों को झूठ बोला गया जबकि हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं भी पूरी नहीं हो सकी हैं। इसी कारण से भाजपा सरकार को मुख्यमंत्री बदलना पड़ा लेकिन हालात नहीं सुधरे।


कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने प्रदेश की जनता से अपील की कि कांग्रेस को वोट देकर अगली सरकार बनाएं ताकि उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सके। आज लोग बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित किए जा चुके हैं। सरकार के प्रतिनिधि जनता से झूठ बोलते रहे और यही कारण है कि आज बीजेपी के नेताओं को वोट मांगने के लिए भी सुरक्षा लेकर जाना पड़ रहा है।


उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार हर हालत में बनेगी और उसके बाद ही आम जनमानस को कुछ राहत मिलेगी। मौजूदा प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से हर नागरिक तंग और परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *