अर्जुन चौटाला ने गांव बनसुधार में ली कार्यकर्ताओं की बैठक

अर्जुन चौटाला | Khabrain Hindustan |

चुनाव प्रचार को लेकर की मंत्रणा, कहा चुनावों तक ताकत झोंक दें सभी

सिरसा, 25 अगस्त। इनेलो के रानियां विधानसभा हलका से प्रत्याशी एवं युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने गांव बनसुधार में

स्वर्गीय चौ. अमीलाल खिचड़ के निवास पर जोन स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों संबंधी विचार विमर्श किए।

उन्होंने कहा कि रानियां हलका के सभी कार्यकर्ता चौ. देवीलाल के समय से ही हमारे परिवार के साथ जुड़े हुए हैं और अब तीसरी पीढ़ी भी हमारे साथ है।

इस लिए हम कह सकते हैं कि ये पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ हमारे परिवार के सदस्य भी हैं। मुझे इस बात का गर्व भी है।

उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक कर काम करना है ताकि इनेलो इस विधानसभा से भारी मतों से विजय हासिल कर सके।

अर्जुन चौटाला ने यह भी आरोप लगाया कि पहले दस साल तक कांग्रेस ने अब दस साल से बीजेपी सरकार रानियां हलके की विकास के कार्यों में अनदेखी की है।

उन्होंने कहा कि लोगों में बीजेपी सरकार के प्रति भारी रोष है जो चुनाव के दिन लोग वोट की चोट से बदला लेंगे।

इस अवसर पर युवा इनेलो नेता विकास खिचड़ व सन्नी खिचड़ ने अर्जुन चौटाला का स्वागत किया।

इस दौरान इनेलो नेता सुभाष नैन, धर्मवीर नैन, कशमीर सिंह करीवाला, जगमेल सिंह सरपंच सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे और अर्जुन चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *