अम्बेडकर सेना टोहाना हल्का से अपना प्रत्याशी शीघ्र घोषित करेगी: एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा

अम्बेडकर | सेना | Khabrain Hindustan | | टोहाना हल्का | एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा |

दलित विरोधी मानसिकता के खिलाफ एकजुटता की अपील

टोहाना, 26 जुलाई, आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कुछ राजनीतिक व्यक्तियों को गरीबों, मजदूरों व दलित वर्ग की बड़ी याद आती है यह कहना है स्थानीय दलित नेता एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा का।

रंगा ने स्थानीय विधायक देवेन्द्र सिंह बबली पर कटाक्ष करते हुए यह बात कही कि अब चुनावों से पूर्व देवेन्द्र सिंह बबली को गरीबों की इतनी दया कैसे आ रही है यह समझ से परे है।

किसानों, व्यापारियों, बैकवर्ड क्लास में अपना जनाधार खो चुके टोहाना के स्थानीय देवेंद्र सिंह बबली अब हल्के के गरीबों, मजदूरों, दलितों की याद सताने लगी है, हल्का टोहाना की दलित जनता बबली को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

आल इंडिया अम्बेडकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा ने स्पष्ट किया है कि बबली गरीबों व दलित वर्ग को धार्मिक यात्रा व चश्मे का लालच देना बंद करे व गरीब हितेषी होने का दम भरना बंद कर स्थानीय गरीब जनता के युवाओं को रोजगार दें।

एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा ने आरोप लगाया कि बबली बताये की उनके कार्यकाल में कितने दलित वर्ग के युवाओं को नौकरी या कोई अन्य रोजगार दिया है।

रंगा ने कहा कि बबली गरीबों , बैकवर्ड क्लास व दलितों के बुजुर्गों की पिछले साढ़े चार साल में याद क्यों नहीं आई,अब ऐसी क्या नौबत आ गई कि धार्मिक स्थलों का लालच देकर वोट की राजनीति की जरूरत पड़ रही है।

बबली का पूरे हल्के में दलित वर्ग में उनकी इस धार्मिक यात्रा व चश्मे बांटने का दिखावा बंद कर सही हल्के के विकास योजनाओं को लागू करवाने के लिए वर्तमान भाजपा सरकार पर दबाव डाले।

रंगा का कहना है कि वर्तमान विधायक बबली गरीबों, बैकवर्ड समाज, दलित वर्ग को ज्यादा से ज्यादा रोजगार गारंटी दे, जिससे गरीबों व दलितों का ज्यादा से ज्यादा विकास संभव हो सके

अन्यथा आल इंडिया अम्बेडकर सेना आगामी विधानसभा चुनावों में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *