मैं वोट नहीं दो लुटेरों की रांद काटने आया हूं
कैथल। इंडियन नेशनल लोकदल के कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्याशी अभय चौटाला ने बुधवार को अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत कैथल में दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा किया।
उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उनके साथ इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा सहित अनेकों इनेलो नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थेे।
विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कांग्रेस के वोट काटने के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं वोट काटने नहीं बल्कि दो लुटेरों की रांद काटने आया हूं।
अभय सिंह चौटाला ने भाजपा व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि 10 सालों में देश में भाजपा सरकार ने लोगों को परेशान करके रख दिया है।
भाजपा ने मोदी की गारंटी के ऊपर वोट मांग रहे हैं। वे ये नहीं बताते कि 10 साल में भारतीय जनता पार्टी ने देश में कौन-कौन से वायदे किए हैं। न ही यह बताते कि आगे सरकार बनने पर क्या करेंगे।
उन्होंने कहा कि लोग सीधा पूछते हैं कि मोदी की कौन सी गारंटी की बात करते हैं। इसका एक ही जवाब भाजपा वाले देते हैं कि 2047 में विकसित भारत बनाएंगे।
जब मौका था, तब तो इन्होंने देश के अधिकतर सरकारी विभागों को बेचने का काम किया । मोदी की सरकार बनने के बाद रेल बेच दी, अडानी के नाम से रेल चलने लगी, उन्हीं के स्टेशन बना दिए। हवाई कंपनियां बेच दी, हवाई अड्डे बेच दिए।
इंश्योरेंस की कंपनियां बेच दी। बैंक बेच दिए। उसके साथ-साथ 19 लाख करोड रुपये अंबानी व अडाणी के सिर पर कर्ज को माफ कर दिया। पर देश के किसान को एमएसपी का कानून बनाने का जो वायदा किया था, वह आज तक पूरा नहीं किया।
किसानों को वर्ष 2022 में आय दोगूनी करने का वायदा किया था, वह भी झूठा निकला। मोदी के चारों वायदे पूरे हो जाते तो देश खुशहाल हो जाता। मोदी का वायदा था कि 70 साल में कांग्रेस ने जो लूट मचाई है, वे उस पैसे को वापस लाएंगे। लोगों से आह्वान किया था कि खाते खुलवा लो, सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा करवाएंगे।
आज तक किसी के खाते में एक रुपया नहीं आया। न किसान के फसल के दाम मिल रहे। तीन काले कानून बनाए थे। ऐसे काले कानून थे, यदि वे लागू रह जाते तो जिस जमीन के किसान मालिक हैं, वो भी किसानों के हाथ से निकल जाती।
उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की चिट्टी पर विदेशों में पीआर मिलती है। किसी साथी को जरूरत हो तो बता देना, मैं चि_ी दे दूंगा। मोदी की सभी गारंटी फेल हैं।
गारंटी किसी की सही थी तो चौधरी देवीलाल की थी। चौधरी देवीलाल ने दस हजार का कर्ज माफ करने, गरीब की बेटी को कन्या देने, बुजुर्गों को पेंशन देने जैसी गारंटियां पूरी कर दी थीं। आज बुढापा पेंशन बढकर तीन हजार हो गई है।
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने अब गारंटी दी है कि इनेलो की सरकार बनने पर बुढापा पेंशन बढाकर 7500 कर दी जाएगी।
अभय चौटाला ने एक बार फिर हमला बोलभाजपा व आप के प्रत्याशी लोगों के बीच में आकर यह नहीं कह सकते कि उन्होंने क्या किया है और आने वाले समय में क्या करे
और आने वाले समय में क्या करेंगे। बतौर इनेलो प्रत्याशी वह यह बता सकते हैं कि चौधरी देवीलाल व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने आप लोगों के लिए क्या किया है। इनेलो ने किसान आंदोलन में किसानों की लडाई लडी और किसानों के लिए इस्तीफा दिया। भाजपा-आप प्रत्याशी यह भी नहीं बता सकते कि वे किसान आंदोलन के समय कहां थे?
अभय ने चौधरी छोटू राम की बात याद करते हुए कहा कि भोले किसान बोलना सीख ले और दुश्मन की पहचान कर ले। बोलना तो सीख गए, लेकिन आज भी दुश्मन की पहचान नहीं कर पाए।
आप पहचानिए जो गांव में नहीं आए, राजनीतिक रिश्ता नहीं, जिनसे परिवार का रिश्ता नहीं है, जिन्हें गांवों की जानकारी नहीं है, वे कैसे अपने हो सकते हैं।