सिरसा, 4 मई। इनेलो के प्रधानमहासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अधिकारियों को सरकार के दबाव न आकर अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सरकार का पक्ष न बनकर जो उनकी ड्यूटी है उसको निभाएं। वे शनिवार को डबवाली रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने हमारी जनसभा का समय बदल कर हमारे कार्यक्रम को प्रभावित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा इसकी शिकायत वे चुनाव आयोग को करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को सुरक्षा पुलिस प्रशासन दे रहा है जबकि चुनाव तो अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी लड़ रहे हैं उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही।
अधिकारियों का काम चुनाव करवाना है न कि सरकार का पक्ष करना। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी बौखलाई हुई है। बीजेपी का विरोध लोग पूरे प्रदेश में कर रहे है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस सरकार में किसान व हर वर्ग दुखी है। इसके बाद इनेलो कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकाला। जिसके बाद इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट का नामांकन भरा गया।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी भाजपा जजपा की आपसी मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि किसी सीटिंग जज से प्रदेश में शराब घोटालों सहित अन्य तमाम घोटालों की जांच करवाने की मांग की।
इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा भी मौजूद थे।