मंडी अटेली, 5 नवंबर
अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का आकस्मिक निधन। वह 31 अक्टूबर से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में एडमिट थे।
पूर्व विधायक नरेश यादव अटेली (जन्म 1 फरवरी 1963) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और हरियाणा राज्य के अटेली निर्वाचन क्षेत्र
से 2005 में विधान सभा सदस्य थे। वे हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के वर्तमान अध्यक्ष रह कर किसान मजदूरों के सदैव
लड़ते रहे। पूर्व विधायक नरेश यादव के हर कदम साथ रहने वाले राकेश प्रधान ने बताया कि 2 बजे के करीब उनके पैतृक गांव
राता में अंतिम संस्कार होगा। एडवोकेट मुकेश कुमार व टीलू सरपंच ने कहा कि पूर्व विधायक नरेश यादव नेता जी के
आकस्मिक निधन से संघर्ष व अटेेली में एक युग का अंत हो गय।